Latest Update

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने फीता काट शोभा यात्रा का किया शुभारंभ

रुड़की। महर्षि वाल्मीकि ऋषि जी की जयंती के उपलक्ष में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जिसका शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया।सैनिक कॉलोनी वाल्मीकि बस्ती स्थित वाल्मीकि मंदिर समिति द्वारा निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने सभी को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल रामायण जैसे महान ग्रंथ के रचयिता है,बल्कि वह समाज को धर्म,न्याय, करुणा और आत्मा परिवर्तन का मार्ग दिखाने वाले युगदृष्टा भी हैं।उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन इस बात का प्रेरणा स्रोत है कि मनुष्य चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियों में में क्यों ना हो वह आत्मज्ञान और प्रयास से महानता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा बढता है।शोभा यात्रा नगर के विभिन्न

स्थानों से गुजरी,जहां श्रद्धालुओं पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।इस दौरान शोभायात्रा में धार्मिक उल्लास,सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक सभ्यता देखने को मिली।भगवान वाल्मीकि के जयघोष के साथ शोभायात्रा में शामिल ढोल नगाड़ों तथा बैंड बाजों और भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया।संयोजक रवि चौटाला तथा समिति के सदस्यों ने भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह का सम्मान किया।इस अवसर पर रोहन चौहान वाल्मीकि,सागर चंचल,प्रशांत चौहान,शिव चंचल सुमित चंचल,हर्ष राजोरिया,इशांत,वासु आर्य,मोंटी,अमित घड़ियाल,सोनू,प्रकाश भगत,घनश्याम टीटू,राम सिंह,सोनी,राजपाल,विनोद भगत,शारदा देवी,सीमा,संगीता,हेमलता,सरिता,सन्नो,रविंद्र महावीर,अर्पित,चिन्नो,सनी,रमेश,साहिल संजू खन्ना,बंटी,कमल व कंवर पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS