
हर महादेव सेवा मंडल के सक्रिय सदस्य रहे अंकित गुप्ता का कुछ समय पूर्व दुखद निधन हो जाने पर संगठन की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला भंडारा इस वर्ष आयोजित नहीं होगा।
गौरतलब है कि संयोजक कमल चावला की अगुवाई में प्रतिवर्ष यह भंडारा कांवड़ की शुरुआत के साथ ही प्रभु इच्छा तक चलता था। इसमें 24 घंटे लगातार कांवड़ियों की सेवा की जाती रही है। खास तौर पर इस भंडारे में संयोजक एवं व्यापारी नेता कमल चावला द्वारा किया जाने वाला मिष्ठान का विशेष शिविर अपने आप में काफी प्रसिद्ध है। बहरहाल अभी कुछ ही दिन पूर्व संगठन के अहम सदस्य एवं शहर के वरिष्ठ पत्रकार अंकित गुप्ता का दुखद निधन हुआ है। कमल चावला ने बताया कि अंकित के निधन से संगठन में शोक व्याप्त है,इस कारण से इस वर्ष वार्षिक कांवड़ भंडारा आयोजित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2026 में भंडारा गत वर्षों की भांति आयोजित होगा।
