
रुड़की, आगामी कावड़ यात्रा को देखते हुए क्षेत्र के विभिन्न समाज सेवियों द्वारा भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगला इमरती के निवासी श्री नरेश त्यागी अध्यक्ष ईंट कल्याण समिति हरिद्वार। एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी मनोज त्यागी तथा उनके सहयोगियों के द्वारा हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर नगला इमरती पेट्रोल पंप के पास 11 जुलाई 2025 से प्रभु इच्छा तक विशाल कावड़ शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा। जिसमें आप सभी शिव भक्त सादर आमंत्रित हैं। इस भंडारे की मुख्य विशेषताएं हजारों कावड़ियों के रुकने रहने नहाने एवं खाने-पीने की निशुल्क उचित व्यवस्था रहेगी। तथा वाहन पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था का प्रावधान बनाया गया है। भोले के भक्त किसी भी प्रकार की परेशानी में ना रहे इस प्रकार की उचित व्यवस्था इस भंडारे एवं कावड़ शिविर में रहेगी। वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा नेता मनोज त्यागी ने क्षेत्र की जनता से आग्रह एवं विनम्र निवेदन किया है कि इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदार बने और शिव भक्तों की सेवा करें।
