भारतीय किसान संघ उत्तराखंड संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने अपने जन्मदिन को वृक्षारोपण करके
गुरु पूर्णिमा गुरु जी को साक्षात मानकर और गुरुवार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः को साक्षी मानकर पर्यावरण संरक्षण का प्रथम उपाय वृक्षारोपण 61 वा जन्मदिन साधारण रूप से मनाया और 61 पौधे लगाने का संकल्प लिया और सभी कार्यकर्ताओं से जुलाई अगस्त में आने वाले जन्मदिन पर अपनी उम्र को ध्यान में रखकर जितने साल की हमारी आयु हो गई उसने ही पौधे हम लगाएंगे उनके देखभाल बच्चों की तरह करेंगे समय-समय पर उनकी सिंचाई करेंगे पशुओं से उनके रक्षा करेंगे और एक वर्ष तक बड़ी गंभीरता से उनकी चिंता करें जैसे बालक की चिंता हम पांच वर्ष तक करते हैं ऐसे अगले वर्ष जन्मदिन से पहले तक इन सभी पौधों का संरक्षण सबको करना है तभी पर्यावरण और हमारा जीवन और आवश्यकता अनुसार इंद्रदेव रामकृष्ण भगवान हम और आपकी इच्छा अनुसार वर्षा करते रहेंगे हमारा आपका जीवन भोजन के साथ-साथ शुद्ध वायु पर निर्भर रहता है क्योंकि परमपिता परमेश्वर रामकृष्ण भगवान जी जीवन के पांच तत्व जिसको हमने भगवान का नाम दिया है भ अर्थात भूमि ग अर्थात गगन व अर्थात वायु अ अर्थात अग्नि न अर्थात नीर अर्थात जल यह भगवान का अर्थ है हरिपुर कला देहरादून जनपद का हरिद्वार के निकटतम अंतिम गांव है जहां पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया 21 पौधे लगाए गए इस मौके पर संगठन उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा के साथ गुरुजी अर्थात मास्टर रामकुमार शर्मा जी जो महानगर संयोजक भारतीय किसान संघ हरिद्वार और जिला विपिन प्रमुख हरिद्वार के मार्गदर्शन में को रक्षाबंधन किया गया इस अवसर पर चंद्र मोहन अमृत सैनी श्रीमती रीना देवी श्रीमती गुड्डी राणा कुमारी दिशा सैनी निगम सैनी लकी रोशन समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे वृक्षारोपण के दौरान फलदार जामुन का पौधा औषधीय पौधे एलोवेरा तुलसी माता पुदीना आंकड़ा सहित आधा दर्जन किस्म के पौधों का वृक्षारोपण किया गया सभी ने अपने अपने जन्मदिन पर जितने हमारी आयु हो गई अर्थात जितने वर्ष के हम हो गए उतने ही पौधे लगाने का संकल्प लिया इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय गंगा मैया की जय व्यासजी गुरुदेव जी की जय की जय करो से आसमान गूंज उठा