Latest Update

रानी लक्ष्मी बाई की पुण्यतिथि के अवसर पर मानव अधिकार ब्यूरो उत्तराखंड के सदस्यों द्वारा की गई पुष्पांजलि अर्पित।

प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में

महानगर नहर किनारे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्माला व पुष्पांजलि अर्पित कर वीरांगना की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन करतें हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं आदि ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्माला पहनाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दे व भारत माता की रक्षा का प्रण लिया। व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे व भारत माता की जय देश के शहीद अमर रहे वंदेमातरम के जयघोष लगाते हुए श्रद्धा सुमन नमन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ब्यूरो एड नवीन कुमार जैन ने कहा कि मराठा साम्राज्य की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभा अंग्रेजी बिरतिनिया सरकार के दाँत खट्टे करा दिए थे वीरांगना लक्ष्मीबाई ने इष्टइंडिया कम्पनी के खिलाफ विद्रोह में शामिल हो ग्वालियर पर कब्जा करने के उद्देश्य से जंग लड़ी थी व उन्होंने नाना साहेब को पुनर्जीवित मराठा साम्राज्य का पेशवा घोषित किया था। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई 29 वर्ष की अल्पायु में ही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थी। वीरांगना को श्रद्धजंलि देते हुए एकत्र नेताओं ने विचार व्यक्त कर रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका दिनेश कौशिक,अनुज आत्रेय,सचिन गोंड़वाल,नरेश कुमार,सुधीर चौधरी,अश्वनी कुमार, अकबर,सुनीता,संजय,गुड़ो,विक्की, रजनी,मारिया,व हमजा आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS