Latest Update

एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक किया रक्तदान,एसपी ने की सराहना

रुड़की। आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालय व महाविद्यालयो में अध्यनरत अट्ठारह वर्ष से अधिक आयु के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वैछिक रक्तदान किया गया । रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि एसपी देहात शेखर चंद सुयाल रहे। जिनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए जा रहे हैं जन सेवा कार्यों की प्रशंसा की गई व एनसीसी कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य हेतु भरपूर आशीर्वाद दिया गया । एसपी देहात द्वारा अपने संबोधन में एनसीसी कैडेट्स को अपने जीवन में निरंतर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया व रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में भी अवगत कराया गया । इस अवसर पर दे हेल्पिंग हैंड संस्था के अध्यक्ष नौशाद हाशमी द्वारा एनसीसी कैडेट्स की सामाजिक कार्यों में ली जा रही रुचि की भरपूर प्रशंसा की गई व कैडेट्स को इस प्रकार के कार्य लगातार करते रहने हेतु प्रेरित किया गया । इस रक्तदान शिविर के आयोजन में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी रवि कपूर का विशेष योगदान रहा जिनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स को लगातार सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज, रुड़की के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉक्टर) नवीन कुमार नोडल अधिकारी रहे व रक्तदान शिविर उनकी देखरेख में ही संपन्न हुआ । दी हेल्पिंग हैंड संस्था से सचिव रियासत अली, सरफराज, रहमान, सुशील, पूजा, अकरम, अखलाक, इनाम, खुशी अब्बासी, शावेज, बीएल शर्मा, अजय कुमार, निशांत फातिमा के अलावा सचिन गुप्ता व पूजा गुप्ता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उपस्थित रहे । रक्तदान करने वालों में सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार, लेफ्टिनेंट रामकुमार, लेफ्टिनेंट संजय कसाना, डॉ संतोष कुमार शर्मा, पूर्व बीएचएम सत्येंद्र सिंह व एनसीसी कैडेट्स गौरी त्यागी, दिव्या कठैत, येशी, सलोनी, प्रांजल, सिया रावत, अक्षनंदा चंदेल, प्रिया, प्रशांत गिरी आदि द्वारा रुड़की ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर अखिल सैनी व उनकी टीम की देखरेख में रक्तदान किया ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS