Latest Update

महापौर अनीता अग्रवाल ने मोहनपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया,कहा-जल भराव की समस्या नहीं रहनी चाहिए

रुड़की। महापौर अनीता अग्रवाल ने मोहनपुरा क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था और नाले की सफाई की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने नाले की सफाई में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जल भराव की समस्या नहीं रहनी चाहिए।

महापौर अनीता अग्रवाल ने नागरिकों की सुविधा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। मेयर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर देवराज पाल, पार्षद अनुराग त्यागी, पार्षद नवनीत शर्मा व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल समस्या की पहचान नहीं, बल्कि त्वरित और स्थायी समाधान है। नागरिकों की सुविधा और शहर की स्वच्छता के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।”

नगर निगम रुड़की द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत निगम को दें,जिससे समाधान जल्द से जल्द किया जा सके। मानसून की दृष्टि से पूरे नगर निगम क्षेत्र में नाले व नालियों की सफाई का कार्य बहुत ही तेज गति से कराया जा रहा है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS