Latest Update

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की कोर टीम की बैठक में की गई घोषणा,चेयरमैन बने रवि बजाज

हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर ने की और संचालन एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान द्वारा किया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया की सभी पदाधिकारियों की सहमति से पूर्व में संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि बजाज को डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन का चेयरमैन घोषित किया गया है।

जिला सचिव संजय चौहान ने बताया कि तृतीय ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट जिसका आयोजन हरिद्वार में किया जाना है । नवंबर माह में प्रस्तावित किया गया है जिसमें पूरे देश की कुल 14 टीम प्रतिभाग करेंगी। जिनमें 8 टीमें पुरुष वर्ग से और 6 टीमें महिला वर्ग से रहेंगी। इस आयोजन में पहली बार महिला खिलाड़ियों की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर जिला सचिव संजय चौहान ने पिछले वर्ष हरिद्वार में संपन्न की गई। अब तक सभी प्रतियोगिताओं की जानकारी भी पत्रकारों को दी। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि आगामी अक्टूबर माह में देहरादून में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग का बालक और बालिका राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य के इतिहास में पहली बार इस आयु वर्ग का राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इससे एक और जहां उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा वहीं उत्तराखंड का नाम भी बास्केटबॉल के क्षेत्र में भारत के पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। बैठक के अंत में नवनियुक्त चेयरमैन रवि बजाज ने सभी पदाधिकारी और पत्रकार बंधुओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि एसोसिएशन ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है। उस पर वे खरा उतरेंगे और भविष्य में बास्केटबॉल को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। आज की बैठक में संगठन के संरक्षक और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर, डॉ अजय मलिक,योगेश शर्मा,आलोक चौधरी,अविनाश झा,दीपांशु विद्यार्थी,अंकुश रोहिला,सुनील गुप्ता,इंद्रेश गौड़,शिवम आहूजा,सुनील अग्रवाल,विवेक वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS