विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रुड़की में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड हरिद्वार के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश डबराल उपस्थित रहे। उनके साथ जिला सहकारी बैंक हरिद्वार की अधिकारी वंदना लखेड़ा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार तथा रेलवे बोर्ड सदस्य एवं समाजसेवी पूजा नंदा , भारती गुप्ता ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें नीम, पीपल, आंवला, अशोक, जामुन आदि जैसे औषधीय व पर्यावरण हितैषी पौधे लगाए गए। श्री अखिलेश डबराल ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जल संरक्षण, भूमि कटाव रोकने और जैव विविधता बनाए रखने में भी सहायक हैं। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने और हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
वंदना लखेड़ा ने जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने सहकारिता और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से इस दिशा में काम करने की आवश्यकता जताई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुबोध कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल स्तर से ही छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा हर वर्ष पर्यावरण से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
समाज सेविका पूजा नंदा ने वृक्षों को “प्राकृतिक प्रहरी” बताते हुए कहा कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देना है तो आज से ही पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में कठोर कदम उठाने होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण योद्धा बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक भारती गुप्ता, राम कुमार वर्मा, रविंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, अजय कुमार सैनी ,अवनीश शर्मा छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकों ने भी सहभागिता की और सभी ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।