Latest Update

आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में कैंप का आयोजन किया गया

पथरी। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में प्रथम एजुकेशन(एनजीओ) शिवालिक नगर हरिद्वार की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बच्चों को कमल का कैंप के नाम से गर्मियों की छुट्टी में कक्षा एक कक्षा 1 से 6तक के बच्चों को गणित, हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने लिखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कैंप संचालक गौतम कुमार और अजय कुमार ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी में कक्षा 9, 10, 11और 12 के बच्चे अपने आसपास के 1 से कक्षा 6 तक के बच्चों को हिंदी अंग्रेजी गणित पढ़ाएंगे। जिसके माध्यम से उनके अंदर शिक्षा का प्रसार और प्रचार होगा। इससे दोनों ही बच्चों को फायदा होगा। पढ़ाने वाला बच्चा भी व्यस्त रहकर सीखेगा और छोटे बच्चों को सिखाएगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कैंप संचालक और प्रथम एजुकेशन शिवालिक नगर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में शिक्षा का प्रसार और प्रचार बढ़ेगा और बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित की शिक्षा प्रदान की जा सकेगी उन्होंने बताया कि कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को सरकार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जो आने वाले समय में बच्चों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे इस अवसर पर विद्यालय की ओर से सुरेंद्र सिंह, सतीश शास्त्री, विकास यादव, वीर सिंह, अजय यादव, सुभाष चौहान, अरुण यादव आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज