
रुड़की। डॉ आर. के. पlल ने देहरादून में आयोजित बैडमिंटन में पार्टिसिपेट किया और रुड़की का नाम रोशन किया है। देहरादून में सेकंड स्टेज मास्टर स्पोर्ट्स 2025 में डॉ राजेंद्र पाल जिनकी उम्र लगभग 70+ साल है। उन्होंने गोल्ड मेडल जीत का रुड़की का नाम रोशन किया। इससे पहले इसी साल में डॉ आर.के. पाल ने चंडीगढ़ में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। डॉ राजेंद्र पाल ने मीडिया को बताया है कि अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर मैं बैडमिंटन प्रैक्टिस करता हूं। पिछले लंबे समय से एक अच्छे खिलाड़ियों में मेरी पहचान होती है। डॉक्टर साहब का कहना है कि मैं डेली प्रैक्टिस के लिए भी जाता हूं। वहीं रुड़की शहर के नागरिकों की माने तो बैडमिंटन के बहुत ही अच्छे प्लेयर डॉक्टर पाल युवाओं,बुजुर्गों और बच्चों के लिए एक प्रेरणा बने हैं। डॉ साहब इस अवस्था में भी अपना बढ़-चढ़कर बैडमिंटन में योगदान देते हैं और रुड़की में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल लॉकर रुड़की का नाम रोशन किया । डॉ आर.के. पाल को उनके रिश्तेदार, मित्र, सभी फोन करके बधाइयां दे रहे हैं।