Latest Update

असहाय निर्बल एवं वंचित वर्ग के लिए कार्य किया जाएगा

रूड़की। एशोसियेशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल एलायंस क्लब रूडकी की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक होटल में अधिष्ठापन समारोह आयोजित हुआ। 

संस्था के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने सभा मे उपस्थित सभी सदस्यो एवं अतिथियो का फूल मालाओ से स्वागत किया। जिसमे नगर निगम रूडकी की मेयर श्रीमति अनीता अग्रवाल के प्रतिनिधि एवं प्रमुख व्यवसायी ललित मोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए। तथा एशोसियेशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं पूर्व इंटरनेशनल सैक्टरी राजकुमार चौहान एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए है। 

 क्लब के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने कहा कि एलायंस क्लब निरन्तर समाज हित के लिए कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य भी समाज मे असहाय निर्बल एवं वंचित वर्ग के लिए कार्य करना है। आज हमारा क्लब रूडकी के सभ्रात, प्रबुद्ध, शिक्षाविद एवं साधन संम्पन लोगो का समूह है। हमारे क्लब के कार्यो को देखकर लोग हमसे निरन्तर जुडते जा रहे है। उन्होने कहा कि वर्ष 2024 25 मे हमने 17 कार्यक्रम समाजहित मे किये है। क्लब के सचिव विवेक गुप्ता ने पिछले साल किये गये कार्यक्रमो के बारे मे बताया। उन्होने कहा कि हमने तपती धूप मे राहगीरो को सर्बत वितरण किया तथा योग दिवस, आई कैंप, कावड सेवा शिविर, सिलाई केंद्र, वृक्षारोपण कार्यक्रम, हेल्थ कैंप, पुराने वस्त्र वितरण, रेलवे-स्टेशन पर चाय समोसा बिस्कुट वितरण आदि मुख्य रूप से कार्यक्रम किये। इसके बाद नई कार्यकारिणी को अधिष्ठापन अधिकारी राजकुमार चौहान ने शपथ दिलाई जिसमे योगेश सिंघल ने अध्यक्ष, अजय कंसल ने उपाध्यक्ष,योगेश गोयल सचिव, राजीव गोयल ने कोषाध्यक्ष की शपथ ली। उनके बाद प्रवीण सिन्धु, अभिषेक चन्द्रा, दिलीप प्रधान, विवेक गुप्ता, नरेन्द्र आहुजा, दिव्या गुप्ता, मीनू प्रधान, मनीषा सिंघल, अशोक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल ने डायरेक्टर पद की शपथ ली।इंटरनेशनल प्रेसीडेन्ट इनरव्हील मेम्बर अरविंद गुप्ता एवं वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमति अनिता गुप्ता ने कहा कि एलायंस क्लब 12 देशो मे कार्य कर रहा है। यह क्लब भारतीय है जबकि अन्य क्लब विदेशो से संचालित होते है। उन्होने कहा कि हम इस वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप भी लगायेगे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र आहूजा ने किया। नवनियुक्त सचिव योगेश गोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस वर्ष और अधिक कार्य करेगे। कार्यक्रम मे अक्षय प्रताप सिंह, डाॅ. संजीव अग्रवाल, विवेक गुप्ता, अंजलि गुप्ता, शैलेन्द्र गोयल, विशाल गोयल, प्राची गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS