रानीपुर। कोतवाली रानीपुर पर तस्लीम पुत्र बशीर निवासी ग्राम दादूपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा 21 मई को तहरीर दी थी कि 18 मई की दोपहर को वह घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गये हुये थे, जब वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, और घर के अन्दर रखे सन्दूक का ताला तोडकर उसमें रखे ज्वैलरी को किसी चोर द्वारा चोरी कर ले गये हैं, जिसमें उनके द्वारा स्वयं अपने पुत्र की पत्नी व उसके दोस्त मुदस्सिर पर शक जताया। अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारासीसीटीवी कैमरो का चैक किया गया एवं दोनों आरोपित की तलाश की गयी जिसमें 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद जाने वाली गंगनहर की पुलिया रेगुलेटर पुल से नामजद आरोपी मुदस्सिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए गए गहने बरामद किए।
आरोपित मुदस्सिर ने पूछताछ पर बताया कि उसका वादी मुकदमा तस्लीम के लडके की पत्नी के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग है, पति के साथ विवाद के चलते वह अपने पति से अलग रह रही है, उसी ने मुदस्सिर को बताया कि दादूपुर स्थित ससुराल में एक कमरे में रखे सन्दूक में काफी सारे गहने/ज्वैलरी है, जिसे चोरी कर हम कहीँ भागकर शादी कर लेगें। इस योजना के अनुसार उसके द्वारा 18. मई को घर में घुसकर गहने/ज्वैलरी चोरी किये थे, आज वह चोरी किये गये गहनो को बैग में छिपाकर बेचने के लिये कलियर जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड लिया। दोनों आरोपित के विरूद्ध धारा 317(2),3(5) B.N.S की बढोत्तरी कर आरोपित मुदस्सिर पुत्र नवाब निवासी मेहरबान वाली गली ग्राम-दादुपुर का चालान कर दिया गया है।
वहीं कोतवाली मंगलौर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि 17 मई को पीड़ित अरविंद कुमार ने मोबाइल फोन कैमरा व कंप्यूटर से संबंधित अन्य उपकरण चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जीके बाद टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहित कुमार पुत्र मुकेश पाल निवासी जबलपुर थाना पुरकाजी,साहिल उर्फ सुहेल पुत्र नसीम निवासी सुवाहेड़ी पुरकाजी को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन और 920 रुपए की नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया। दोनों आरोपियों का चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस टीम उप निरीक्षक वीरपाल, कांस्टेबल अरुण चमोली, कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल रविंद्र खत्री शामिल रहे।