
झबरेड़ा। एण्टी हयुमन ट्रैफिकिंग यूनिट की तरफ से आमजन को साइबर अपराध से बचाव यातायात नियमों का पालन तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
अभियान के तहत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज हरिद्वार में एएसआई देवेन्द्र कुमार की टीम ने कालेज के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से सुरक्षा,यातायात के नियमों का पालन,बाल श्रम,नशे के दुष्प्रभाव व मानव तस्करी आदि के बारे में जानकारी दी। एएसआई देवेन्द्र कुमार ने कहा कि आपके माता-पिता बहुत मेहनत से पैसे कमाते हैं। जरा सी लापरवाही के कारण अक्सर लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं,इसलिए हमें किसी भी सूरत में बैंक खातों से संबंधित कोई भी जानकारी व पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। किसी के पास किसी भी प्रकार का कोई अज्ञात मैसेज आता है तो उस पर क्लिक नहीं करना है।

अगर फिर भी किसी के साथ साइबर क्राइम की घटना घट जाती है तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 व डायल 112 पर संपर्क करें। साइबर ठगी से सुरक्षा खुद की जागरूकता में ही निहित है। हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। दीपक चन्द ने बताया कि नशा एक भयानक बीमारी है हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए। क्योंकि युवा नशा करके आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं। हमें अपने समाज को नशे व साइबर क्राइम से बचाना है। काॅलेज के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह पुण्डीर ने टीम का धन्यवाद करते हुए विधार्थियों को बताएं गये नियमों का पालन करने का आह्वान किया। इस दौरान हैंड कांस्टेबल सुरजीत कौर,शशिबाला,विश्वास चौधरी,मुकुल चौहान,दुर्वेश त्यागी,अश्विनी कुमार,सुनील राणा आदि मौजूद रहे।
वहीं यातायात पुलिस रुड़की द्वारा बी.एस.एम. इंटर कॉलेज, रुड़की में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे सुरक्षित रूप से यातायात का पालन कर सकें। कार्यक्रम के दौरान गौरा शक्ति एप्प के उपयोग और उसकी महत्ता के बारे में बताया गया, साथ ही नए कानूनों के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।





















