Latest Update

ग्रीनवे स्कूल के कक्षा 12 के अभय वर्मा ने किया स्कूल टॉप,प्रधानाचार्य माला चौहान और प्रबंधक अशोक चौहान ने दी बधाई

रुड़की। सीबीएसई द्वारा इंटरमीडिएट 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई और स्कूल में पहुचकर बच्चों ने एक दूसरे को बधाई दी। वहीं आदर्श नगर स्थित ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग वर्ग में प्रथम स्थान 96.6% अंक अभय वर्मा ने प्राप्त किए। हर्ष निषाद 91%, समीक्षा 92%, अमन मलिक 90.4%, श्री शर्मा 91.4%, शार्वी तोमर 91.4%, दिव्यांशु 89%, प्रखर सिंह 87%, सौम्या 85%, गुनगुन 85% वहीं वाणिज्य वर्ग में यशवी 96.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रियंका विल्सन 93% गौरी वर्मा 93% ऋतिक वर्मा 93% मंथन 91.4% शांभवी 91% खुशी त्यागी 91.2% अनुष्का 91.2% प्रियांशु आर्य 91% शिवम गर्ग 91.2% कुणाल सैनी 92.8 सिद्धि ने 91.8% अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य माला चौहान एवं प्रबंधक अशोक चौहान ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज