
रुड़की, मातृ दिवस के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज आश्रम रुड़की में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की प्रमुख समाज सेवियों सहित रेलवे बोर्ड सदस्य श्रीमती पूजा नंदा ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ शक्ति के महत्व को रेखांकित करना और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करना रहा।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से श्रीमती पूजा नंदा सहित नगर की कई समाजसेवी महिलाओं को उनकी सामाजिक सेवाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक विचारों एवं मां के महत्व को दर्शाने वाले प्रवचनों से हुई, जिसके पश्चात सभी अतिथियों ने मातृत्व की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम में उपस्थित रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि मां केवल परिवार की रीढ़ ही नहीं, बल्कि समाज की आधारशिला होती हैं। उन्होंने कहा कि माताएं जिस प्रकार से अपने जीवन में त्याग, सेवा और धैर्य का परिचय देती हैं, वह प्रेरणादायक है और आने वाली पीढ़ियों को भी उससे सीखना चाहिए। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा आयोजित इस भावनात्मक और जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम की सराहना की।कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं सम्मान देकर किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ एल्विन रॉक्सी,नगर की प्रमुख समाजसेवी पूजा गुप्ता, नीलम चौधरी, पारुल गोयल, योजना सहित शहर की अनेक गणमान्य महिलाएं एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था की बहनें भी उपस्थित रहीं।