Latest Update

चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी 

रुड़की। देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश रोहित राणा पुत्र महावीर करौंदी गांव का निवासी है जिस पर पहले से ही आठ केस हत्या और जान से मारने की धमकी के दर्ज हैं। बीती रात सालियर में हुई फायरिंग का भी वह मुख्य आरोपी है।

बता दे कि कल सायं सालियर के पास भगवानपुर-मंगलौर हाईवे पर दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना में नदीम पुत्र शमीम निवासी पुहाना थाना भगवानपुर (उम्र 27 वर्ष) बाएं हाथ और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को तत्काल उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

घटना के संबंध में पीड़ित के पिता शमीम की तहरीर पर मुकदमा कोतवाली गंगनहर में पंजीकृत किया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचे तथा घायल से पूछताछ के बाद घटनाक्रम की जानकारी ली गई। 

 फायरिंग की घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देहात क्षेत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी अभियान के अंतर्गत रात्रि करीब 01:05 बजे जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर पुलिस टीम के साथ निर्माणाधीन सलियर अंडरपास पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया। युवक ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। सौभाग्यवश कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ। युवक भागते हुए निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे की कच्ची सर्विस लेन की ओर चला गया।

करीब 600 मीटर आगे जाकर उसकी बाइक कच्ची मिट्टी में फंस गई। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर युवक ने दोबारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। प्रभारी निरीक्षक द्वारा आत्मरक्षा में दो फायर किए, जिससे युवक घायल होकर गिर पड़ा। आरोपी की पहचान रोहित राणा पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर के रूप में हुई, जो पूर्व में हुई शाम की फायरिंग की घटना में संलिप्त पाया गया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा हैl उक्त घटना में अन्य के गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारीl

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज