Latest Update

गुरुग्राम के मोहित गृह मंत्रालय में बने सहायक अनुभाग अधिकारी  -गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच संबंधित समाज उत्थान न्यास ने किया स्वागत

गुरुग्राम। यहां के निवासी मोहित सैनी पुत्र सुनील सैनी ने एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे गृह मंत्रालय में अंतर राज्य परिषद सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद आसीन हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच संबंधित समाज उत्थान न्यास की ओर से सम्मानित किया गया। 

संस्था की ओर से संरक्षक सूबे सिंह, बुधराम सैनी, सलाहकार महाबीर सैनी, संगठन सचिव गौतम सैनी, अध्यक्ष गगनदीप सैनी, महासचिव हितेश सैनी, चीफ कॉन्सलर कुलवंत, कॉन्सलर राकेश सैनी, कोषाध्यक्ष विकास, सचिव रवि, प्रचार सचिव केशव, विजय कुमार सैनी, सुरेंदर सैनी, राजकुमार, विपिन सैनी सोशल मीडिया प्रमुख नवीन मंडल बीजेपी, सचिन, दीपांशु, चिराग, सुमित व वरुण उनके आवास पर पहुंचे। सभी ने मोहित सैनी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। उनकी दीर्घायु की कामना की। संरक्षण सूबे सिंह, बुधराम सैनी व अन्य संस्था के सदस्यों ने कहा कि मोहित सैनी ने समाज का नाम देश में रोशन किया है। गृह मंत्रालय में उनकी नियुक्ति समाज के लिए गौरवपूर्ण है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज