
उपजिलाधिकारी रूड़की श्री लक्ष्मी राज चौहान जी के नेतृत्व में आज तहसील अंतर्गत 4 मदरसों को सील किया गया।
मदरसा संचालको के पास कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। इससे पूर्व भी दिनांक 5 मई, 2025 को भी 5 अवैध संचालित मदरसों को सीज किया गया था। उपजिलाधिका श्री लक्ष्मी राज चौहान द्वारा कहा गया कि नियमानुसार अगर कोई भी मदरसा अवैध रूप से संचालित पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर तहसीलदार ,राजस्व उप निरीक्षक व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
