हरिद्वार। बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस में आयोजित इ एम ए हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने कहा है कि चिकित्सकीय पेशा
जोखिम भरा एवं चुनौती पूर्ण होता है। डॉ चौहान ने कहा कि एक मरीज चिकित्सक भगवान के समरुप मान कर इलाज कराने आता है। चिकित्सक, मरीज के इलाज में लापरवाही न करें। शपथ ग्रहण समारोह में इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान तथा प्राचार्या डॉ वी एल अलखनिया ने जनपद कार्य कारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण के साथ ही उपस्थित सभी चिकित्सको ने ‘स्वस्थ जीवन, अधिकार तुम्हारा ‘ जन जागरुकता तथा नशामुक्त हो उत्तराखंड हमारा, नशा मुक्ति अभियान चलाने का संकल्प लिया। शपथ-ग्रहण समारोह का संचालन डॉ ऋचा आर्या ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में डा सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ आदेश शर्मा, डॉ हीना कुशवाहा, डॉ लक्ष्मी , डॉ अशोक कुमार, डॉ चांद उस्मान, डॉ गुलाम साबिर, डॉ आफाक अली, डॉ अंशुल सागर कौशिक , डॉ बी बी कुमार आदि को शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण समारोह में डॉ सुरेंद्र कुमार, शिवांकी कल्याण, रूदाक्षी, शमा परवीन, डॉ नीलम भारती, डॉ राशिद अब्बासी,डॉ एम टी अंसारी, डॉ ऋचा आर्य, डॉ मंजूला होलकर, डॉ सुबोध चौहान, डॉ हरबंस सिंह, डॉ अर्सलान आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।