
कलियर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के अगुवाई में सत्यापन अभियान चलाया गया। भारी पुलिस बल के साथ सीओ मंगलौर विवेक कुमार तथा सीओ लक्सर नताशा सिंह आदि की मौजूदगी में चलाए गए अभियान में 547 किरायेदारो/घरेलू नौकर का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही 41 संदिग्ध को पुलिस लाइन रोशनाबाद लाकर कागजात की पड़ताल के साथ पूछताछ की जा रही है।
आपराधिक घटनाओ की रोकथाम तथा आपराधिक/संदिग्ध तत्वों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की अगुवाई तथा सीओ मंगलौर विवेक कुमार व सीओ लक्सर नताशा सिंह की मौजूदगी में थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत झुग्गी झोपडी व रिहाईशी ईलाको में निवासरत होटल व मकान मालिकों व बाहरी संदिग्धों व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो, के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

अन्य थानों पुलिस व पीएसी की 02 प्लाटून के सहयोग से चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान 07 अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 547 लोगो का सत्यापन किया गया तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले 11 होटल व्यावसायिकों/मकान मालिको का पुलिस एक्ट के तहत कुल 9,0000/- रू0 का कोर्ट/नगद चालान किया गया। 42 ठेली, फड वाले, कबाडियो का कुल 10500/-रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया।

इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान 41 व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस व स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा उन्हे पुलिस लाईन रोशनाबाद ले जाकर पुछताछ की जा रही है। सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित/जागरूक किया गया, साथ ही फड, ठेली, मोटर मैकेनिक, गैराजो में काम करने वाले व्यक्तियो व कबाडियों को भी अपना-अपना सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम में एसपी ग्रामीण शेखऱ चंद्र सुयाल,सीओ मंगलौर विवेक कुमार,सीओ लक्सर नताशा सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस चौहान एवं। संयुक्त रूप से थाना पिरान कलियर व अन्य थानो का फोर्स तथा 02 प्लाटून पीएसी मौजूद रही।
