Latest Update

पहलगांव में आतंकवादी घटना में मारे गए पर्यटकों को दी गई बी एस आई शिक्षण संस्थान में श्रद्धांजलि

आज बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट में

“पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओ एवं छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी और शहीदों को याद किया।”

इस अवसर पर संस्थान के सचिव श्री चंद्रभूषण शर्मा जी ने सभी शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कहा आज का दिन हमारे लिए बेहद ही दुख भरा दिन है एवं आज की इस घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि इस तरह की आतंकवादी घटनाएं पूरी मानव जाति के लिए एक कलंक की तरह होती हैं उनके लिए तो केवल गोलियां चलती है लेकिन उन गोलियों से मरने वालों के साथ पूरा परिवार समाप्त हो जाता है मैं पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आतंकवादी घटना में जो व्यक्ति महिला एवं बच्चों को चोटे आई एवं घायल हुए हैं उन सबके लिए हम प्रभु से प्रार्थना करता है कि उन्हें जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्रदान हो।

संस्थान के प्राचार्य शाहजेब आलम ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 का दिन हमारे देश के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा गया है लेकिन हमें इससे सीख लेनी चाहिए और सबको एक होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए।

संस्थान के डीन ऑफ अकैडमी दिवाकर जैन ने कहा कि केंद्र सरकार को एवं राज्य सरकार को आतंकवादियों से निपटने के लिए कड़े से कड़े नियम बनाकर इस घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

इस अवसर पर डॉक्टर पूनम,श्रीमती ममता डोगरा,श्रीमती दीक्षा शर्मा,आशना,विशाल सैनी,जहांगीर,शाहीन,सुधीर सैनी,रुचि,मानसी शर्मा,जितेंद्र कुमार आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज