आज उत्तराखंड बोर्ड परिषदीय परीक्षा 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे जीवन ज्योति इंटर कॉलेज, मेहवड कलां, रूडकी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमे हाईस्कूल परीक्षा में फिवेक कुमार व अंशिका ने विधालय में सर्वाधिक अंक व इंटरमीडिएट परीक्षा में सूची चौधरी व अंतिमा चौधरी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूचि शर्मा जी ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विधार्थियो को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी। प्रधानाचार्या जी ने अपने सन्देश में विधार्थियो को अपने माता पिता व विधालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
हाईस्कूल परीक्षा में विधालय के पांच सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियो में फिवेक कुमार ने 89.40%, अंशिका ने 88.60%, अपूर्वा सैनी ने 79.80%, पारुल सैनी ने 78.20%, नैना सैनी ने 77.20% प्राप्त करें व इंटरमीडिएट में सूची चौधरी ने 76.80%, अंतिमा चौधरी ने 75.80%, निकिता ने 71.00%, अदिति ने 67.60% व प्रिंस कुमार ने 65.80% अंक प्राप्त किये।