आज दिनांक 19.4.2025 को तहसील शिव मंदिर समिति की मासिक बैठक तहसील शिव मंदिर कार्यलय पर आहूत हुई मंदिर समिति मासिक बैठक समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह राणा पूर्व तहसीलदार की अध्यक्षता में की गई बैठक में मंदिर में पूर्व की प्रस्तावित कार्यवाही पर विचार विमर्श किया गया व बैठक में अनिल कुमार पूर्व नायाब नाजिर समिति कोषाध्यक्ष ने विचार व्यक्त कर कि शाशन द्वारा प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण विषय पर उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर चर्चा की गई ताकि तहसील क्षेत्र शिव मंदिर व मंदिर परिसर को मल्टीस्टोरी पार्किंग की जद से बचाया जा सके व समस्त मंदिर समिति पदाधिकारी व सदस्यों से समिति को मिल रहे सहयोग पर अध्यक्ष व सचिव ने आभार जताया व मंदिर समिति पदाधिकारीगणो ने मंदिर समिति में नए सदस्य कुलदीप अग्रवाल व मोहित सिंह पुंडीर
के जुड़ने पर स्वागत किया गया व बैठक में मंदिर परिसर में हनुमान चित्र व धर्म पताका चित्रण कराए जाने पर विचार रखे गए उच्च न्यायालय नैनीताल में मंदिर परिसर बचाने सम्बन्धी जनहित रिट दाखिल करने वाले ओमप्रकाश की तारीफ की व उच्च न्यायालय नैनीताल की खंडपीठ द्वारा मंदिर परिसर मांगे मौका मानचित्र पर संशोधन बिंदु रखे गए साथ ही समिति पदाधिकारीगणो ने प्रथम शहर जाम निजात हेतु सरकार को मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने व अतिआवश्यक स्थिति में तहसील क्षेत्र में खण्डर बिल्डिंग तोड़ मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण कराए जाने पर जोर दिया गया मंदिर समिति मासिक बैठक में ज्ञान सिंह, सचिव मंगेश त्यागी व मंदिर समिति सहसचिव एड नवीन कुमार जैन, विजयपाल,चित्रकुमार,विनोद, राजेश त्यागी,बिजेंद्र कश्यप,अरविंद कुमार पूर्व कन्नूगो, ओमप्रकाश कश्यप नायाब तहसीलदार,ज्ञानचंद शर्मा सेवानिवृत्त सिंचाई विभाग,दयानंद गौतम पूर्व रजिस्टार कानूनगों,ऋषिपाल पूर्व तहसीलदार,मेनपाल सिंह,प्रीतम सिंह पूर्व नायाब तहसीलदार, यशपाल सिंह, पंकज जैन ,सचिन गोंड़वाल,विनोद त्यागी आदि मौजूद रहे।