Latest Update

बी एस आई खेलों का महाकुंभ 2025 का द्वितीय दिन रहा छात्राओं के नाम

आज *बिशमबर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* के अंतर्गत बी एस आई *खेलों का महाकुंभ 2025 समारोह* के द्वितीय दिवस का शुभारंभ धूमधाम से महाविद्यालय परिसर में किया गया।

खेलों का महाकुंभ समारोह का संचालन खेल समिति की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा शर्मा ने किया। 

बी एस आई खेलों का महाकुंभ समारोह में जज की भूमिका में महाविद्यालय के डीन दिवाकर जैन एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष अंकित चौधरी, विशाल सैनी रहे।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि आज के नवयुवक जिस तरह खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं अब वह दिन दूर नहीं जब हम ओलंपिक खेलों में अपने देश का नाम प्रथम स्थान पर लेंगे। 

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय खेलों के महाकुंभ 2025 में कई प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हे एवं हर खेल में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा की जहां पहले केवल विद्यार्थी शिक्षा की तरफ ही अपना भविष्य देखते थे उसमें काफी बदलाव आया है अब विद्यार्थी खेलों में भी अपना भविष्य देख रहे हैं।

बी एस आई खेलों का महाकुंभ 2025 के द्वितीय दिन गोला फेंक (Shot Put) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला:

महिला वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – साक्षी

पुरुष वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – अमीन क़ादरी

भाला फेंक (Javelin Throw) प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:

पुरुष वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – अमीन क़ादरी

महिला वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – प्रज्ञा

रस्साकशी प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला:

महिला वर्ग में:

टीम B विजेता रही, जिसकी कप्तान वैष्णवी त्यागी थीं। इस टीम में खुशी, पायल, जैस्मीन, जैनब, गुलफरीन, अफशा, नाज़िया और कशिश शामिल थीं। टीम B ने शानदार समन्वय और ताकत का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता।

पुरुष वर्ग में:

विजेता टीम के कप्तान अमान थे। इस टीम में सचिन चौधरी, हर्ष, आदित्य, अंकित, और आयान जैसे दमदार खिलाड़ी शामिल थे। इस टीम ने भी बेहतरीन तालमेल और ऊर्जा के साथ जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

अवरोध दौड़ (Obstacles Race) में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया:

महिला वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – प्रज्ञा

 • सिल्वर मेडल – साक्षी

पुरुष वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – अदनान

 • सिल्वर मेडल – अमीन क़ादरी

नींबू दौड़ (Lemon Race) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला:

महिला वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – सबाना

 • सिल्वर मेडल – वैष्णवी

पुरुष वर्ग में:

 • गोल्ड मेडल – वंश

 • सिल्वर मेडल – अदनान

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!

इस अवसर पर सुधीर सैनी, जितेंद्र रावत, विशाल सैनी,शबनम,आयुषी,प्रियंका,सागर ममता डोगरा,आशना भूटानी , जागीर ,शरद , रविंद्र कुमार,शिव प्रताप, परवीन, श्रीमती रुचि, शाहीन , कुमारी सोनी,आदि अध्यापक-अध्यापक उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज