आज विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी और श्रीमती अनु शर्मा श्रीमती कामिनी गुप्ता श्रीमती बबीता त्यागी कुमारी प्रिया पासी श्रीमती रितु यादव द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा सामाजिक एवं संविधान निर्माण के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर भाषण, निबंध, पोस्टर, नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा के द्वारा स्वयं सेवियों को बताया गया कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी ने समानता का अधिकार हम सबको दिया है भारत के संविधान में उनके द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें कोई छोटा बड़ा नहीं होता सबको समान अधिकार दिए गए हैं चाहे वह किसी भी जाति का क्यों ना हो। डॉ0 भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारत में जो दबे पिछड़े वर्ग के लोग थे उन्हें सबके साथ खड़े होने की श्रेणी में लाने के लिए भारत के संविधान में व्यवस्था की है।
विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती कामिनी गुप्ता ने कहा कि डॉ0 अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने अपना जीवन सामाजिक और राष्ट्रीय कर्म के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दलितों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया और जाति वर्ग और लिंग के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने के लिए अभियान चलाएं।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने कहा कि हम सबको भारत का संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई जानी चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी उनके विचारों से अवगत कराना चाहिए। और अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने कार्यक्रम कराने वाली अध्यापिकाएं श्रीमती अनु शर्मा श्रीमती बबीता त्यागी श्रीमती कामिनी गुप्ता श्रीमती रितु यादव कुमारी प्रिया पासी का प्रोत्साहन किया और सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।