
अटल उत्कृष्ट राज्य के इंटर कॉलेज रुड़की में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से 31 3.2025 को सेवानिवृत्ति हुए अध्यापकों को राजकीय शिक्षक संघ एवं कला शिक्षक मंच हरिद्वार के द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई सम्मान पत्र , शाल उढ़ाकर कर एवं कला शिक्षक मंच द्वारा कलात्मक कैलेंडर 2025 भेंट कर सम्मानित किया गया । राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी द्वारा बताया गया कि शिक्षक सदैव अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करता है जिसके लिए उनको प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है । सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयको एवं अन्य प्रकरणों में आपकी सहायता हेतु राजकीय शिक्षक संघ आपके साथ खड़ा हुआ है । जनपद के जिला मंत्री रविंद्र रोड द्वारा बताया गया कि संघ कामना करता है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों का आगामी जीवन सुखद एवं निरोगी व्यतीत हो हम सदैव आपके साथ रहेंगे ।
कला शिक्षक मंच के जनपद संयोजक विकास शर्मा एवं सुखदेव सैनी द्वारा जानकारी दी गई कि हमारा मंच छात्राओं एवं शिक्षकों को समर्पित मंच है , जिसके माध्यम से इस प्रकार के कार्यक्रम सम्मानित शिक्षकों एवं छात्रों के लिए आयोजित किए जाते रहते हैं ।

इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेश चौधरी , जगपाल सिंह जयप्रकाश उपाध्याय , ललित मोहन जोशी संयुक्त मंत्री चंद्रपाल धीमान नारसन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सैनी, सुशील चौधरी, रुड़की के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मंत्री लाल सिंह खानपुर मंत्री ऐशपाल , उमेश कुमार सिंह,विनोद कुमार , सदाशिव भास्कर ,संतोष चमोला , जोनी प्रसाद, शैलेंद्र गौड़ , जितेंद्र सिंह , हितेशपाल के साथ-साथ भारी संख्या में शिक्षक शामिल रहे ।
