
आज श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर शिव लाइन में महिला कीर्तन मंडली द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी महिलाओं ने फूलों की होली के साथ भगवान शंकर की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर संयोजीका सावित्री मंगल ने कहा कि सनातन धर्म में होली एक महान पर्व है जिसे सब मिलजुलकर बनाते हैं आज मंदिर में फूलों की होली खेली गई जो बहुत ही सुंदर एवं आनंदित रही।

इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे मंदिर से जो महिलाएं नवरात्रों में कीर्तन करती हैं आज उन्होंने फूलों की होली मंदिर परिसर में खेली मंदिर समिति समय-समय पर महिलाओं द्वारा जो कार्य करने को कहा जाता है उन्हें सभी कार्य पूर्ण करती है।
इस अवसर पर आचार्य रोहित शर्मा ने कहा कि महिला कीर्तन मंडली द्वारा भव्य फूलों की होली का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे के ऊपर फूलों की वर्षा कर होली बनाई।
इस अवसर पर निम्न भक्तगण रेखा शर्मा ,लिली, सुमन ,दीप ,कविता ,नमिता, वीणा,कमलेश,रानी ,सुषमा ,अंजू ,नीलकमल ,प्रीति, उषा, मंगल, काव्य ,नव्या, सारिका, चेतन, श्वेता, दीपा, वैभव शर्मा आचार्य रोहित शर्मा, आचार्य सचिन शर्मा ,देशबंधु उपस्थित रही
