
26 फरवरी,दिन बुधवार महाशिवरात्रि के अवसर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर समर्पण जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा रामनगर, शिव चौक पर शाम को महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया।
समर्पण जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा रामनगर, शिव चौक पर शाम को महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया।

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा प्रथम बार रामनगर शिव चौक पर प्रसाद वितरण किया गया प्रसाद में मेवा की खीर फ्रूट अन्य प्रकार के प्रसाद श्रद्धालुओं को बांटे गए ।

संस्था का यह कार्यक्रम समर्पण मुख्य शाखा एवम महिला शाखा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और संस्था ने निर्णय लिया अब प्रत्येक वर्ष संस्था महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव चौक रामनगर में भी शरदीय कांवर के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण किया करेगी ।

इस अवसर पर संमर्पण महिला शाखा की संरक्षक पूजा गुप्ता ने भी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा और कहा संस्था के साथ हम सदैव खड़े हैं,और संस्था जो भी समाजसेवा में कार्य करेगी उसमें हम तन मन धन से पूरा सहयोग करेंगे। संस्था लगातार धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ जनहित के कार्य भी कर रही है। संरक्षक संजय अरोरा ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि आज समर्पण संस्था ने मेरे गृह क्षेत्र रामनगर में भी शिवरात्रि के शुभ अवसर पर यहां प्रसाद वितरण क
