Latest Update

समर्पण जनकल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा उपकारागार रुड़की में आज एक हैंडपंप एवं सबमर्सिबल पंप लगाया गया है !

समर्पण जनकल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा उपकारागार रुड़की में आज एक हैंडपंप एवं सबमर्सिबल पंप लगाया गया है ! जिसका उद्घाटन 17 तारीख को दिन सोमवार को सुबह संस्था के संरक्षक एवं विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा जी एवम रुड़की उप कारागार जेलर जे पी द्विवेदी , जी द्वारा किया गया यह हेड पंप व सबमर्सिबल पंप कांवड़ भंडारे के दान पत्र में जो दानराशि आई थी , उसके माध्यम से लगाया गया है ! संस्था लगातार अनेक सामाजिक कार्य करती आ रही है जिसके तहत आज रुड़की उपकारागार में भी यह जनहित से जुड़ा काम किया गया ।पानी की इस व्यवस्था से रुड़की में बंद कैदियों से मिलने आने जाने वाले आम जनता को भीषण गर्मी में बहुत लाभ मिलेगा । इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एवं विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने कहा समर्पण जो कर रहा है वह शहर के लिए मिसाल है विभिन्न स्थानों पर उनके द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही संस्था के द्वारा जितने भी कार्य किए जाते हैं सब सीधा जनमानस से जुड़े हुए होते है । रुड़की अप कारागार जेलर श्री जे0 पी0 द्विवेदी द्वारा बताया गया समर्पण संस्था ने उप कारागार में पिछले दो साल

से पौध रोपण किया एवं पेयजल समस्या के संबंध में जो कार्य किया है वह महान एवं जनहित के कार्य है और मैं जेलर होने के नाते संस्था के सभी समस्त पदाधिकारी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं, और भविष्य में भी संस्था से जेल परिसर में समाज से जुड़ा कुछ ना कुछ कार्य आगे भी करते रहेंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश यादव,महामंत्री प्रदीप गोयल,कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल,संदीप गोयल,संदीप यादव,अरुण कोहली,चिराग गुप्ता,गौरव गोयल,मनोज मेहरा,इंद्रजीत सिंह,एवं उपकारागार स्टाफ हेड रामगोपाल जी उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज