Latest Update

आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में वार्षिक पत्रिका “शाशवती” के विमोचन का आयोजन किया गया

आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में वार्षिक पत्रिका “शाशवती” के विमोचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर के0 पी0 सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी एवं माननीय मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार अग्रवाल जी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी, श्री मारवाडी सभा के सचिव श्री सुरेश कुमार अग्रवाल, संरक्षक श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल तथा सम्मानित सदस्य श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री जयचंद गोयल, श्री अशोक कुमार खंडेलवाल, श्री राजेश वर्मा, श्री अशोक महावार, श्री पवन गुप्ता, श्री संदीप तिवारी, श्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री अशोक भंडारी, श्री नरेश गुप्ता उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रुड़की श्री शोभाराम प्रजापति भाजपा जिला मंत्री रुड़की, श्री अरविंद गौतम एवं श्री प्रवीण संधू , प्रधानाचार्य जी0जी0आई0सी0 श्री सुबोध मलिक जी, प्रधानाचार्य बी0एस0एम0 इंटर कॉलेज श्री अजय कौशिक जी, प्रधानाचार्य शिक्षा राज इंटर कॉलेज श्री दीपक शर्मा जी, प्रधानाचार्या कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज श्रीमती सरिता जी, प्रधानाचार्या एस0 डी0 इंटर कॉलेज श्रीमती रेनू सैनी जी, डॉ अनिल शर्मा जी, श्री प्रदीप अग्रवाल जी, श्री दीपक अरोड़ा जी उपस्थित थे। 

पत्रिका “शाश्वती” का विमोचन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर के0पी0 सिंह, माननीय विधायक की प्रदीप बत्रा जी एवं माननीय मेयर समिति अनीता अग्रवाल जी के कर कमलो के द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें से हनुमान चालीसा पर नृत्य को बहुत तालियों के साथ वाह वाही मिली। दूसरे नंबर पर भारत के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों को बहुत सराहा गया।

इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने सभी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारे देश की संस्कृति की झलक मिलती हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती कोशिकी और कुमारी वैशाली नेगी की सराहना की।

आज के कार्यक्रम में मंच संचालक के रूप में प्रवक्ता श्रीमती अनु शर्मा एवं कुमारी पायल गोयल ने एक अलग ही शमां बांध दिया था। उनके द्वारा हर एक अतिथि के आगमन पर उनके लिए स्वागत शब्दों का चुनाव सराहनीय रहा।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी शिक्षिकाओ को कार्यक्रम की सफल बनाने के लिए सराहना की। 

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती श्रद्धा हिन्दू, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती कामिनी गुप्ता, श्रीमती निधि शर्मा श्रीमती नीरजा सखुजा, श्रीमती अनीता रस्तोगी, श्रीमती बबीता त्यागी, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती कंचन तिवारी, श्रीमती आकांक्षा भाटिया, कुमारी पिया पासी, कुमारी रिचा राज, श्रीमती शिवानी परमार, श्रीमती सुष्मिता गुप्ता, कुमारी पायल गोयल, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती डिंपल त्यागी, श्रीमती श्रद्धा शर्मा, श्रीमती नीलम रावत, श्रीमती रितु यादव,कुमारी स्मिता चंद, श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती अरुणा शर्मा, श्रीमती सुष्मिता राय, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती कौशिकी, श्रीमती अनीता यादव, कुमारी वैशाली नेगी, श्रीमती आंचल मित्तल, कुमारी आस्था गुप्ता, कुमारी अनुराधा, श्रीमती वंदना गोयल, श्रीमती रंजना रावत एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज