![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2022/05/pf-sbharat.gif)
रुड़की। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घोषित किए गए ग्यारवें बजट को को लेकर डॉ मनोज सैनी, समाजसेवी ने हर वर्ग के हित का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में घोषित किए गए इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। कहा कि इस बजट में सरकार ने इनकम टैक्स में बड़ी छूट देकर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी तो वहीं मजदूर, मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान और युवा वर्ग सभी के लिए कुछ न कुछ अच्छा लेकर आया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यह बजट आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर आधारित भारत का विकासपरक बजट है। इसमें मध्यम वर्ग समेत हर वर्ग के हितार्थ अनेक सुविधाओं की बात निहित है।