Latest Update

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की मनोरंजन क्लब रूड़की द्वारा वार्षिक खेल

राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की मनोरंजन क्लब रूड़की द्वारा वार्षिक खेल

पखवाड़ा-2025 की श्रृखंला में आज संस्थान के पुरूष पदाधिकारियों के लिए

रस्सा-कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ

कार्यकारी निदेशक डॉ. अनिल कुमार लोहनी के कर-कमलो द्वारा किया गया। उक्त

प्रतियोगिता में सभी प्रभाग, अनुभाग के कर्मचारी, अधिकारी एवं प्रोजेक्ट स्टाफ तथा

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मचारियों को मिलाकर 10 टीमों का गठन

किया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा रस्सा-कसी में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया ।

दर्शकों के अन्दर भी अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। श्री पवन कुमार ने बताया कि

पर्ची निकाल कर दो-दो टीमों का मैच कराया गया जिसमें से 4 टीमें (पर्यावरण जलिवज्ञान

प्रभाग, जलवायु परिवर्तन प्रभाग, रख-रखाव प्रभाग एंव वित्त अनुभाग) आपस में

प्रतियोगिता कर सेमीफाइनल में पहुंची। सोमवार को सेमी फाइनल एवं फाइनल

प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । कल जलविहार कॉलोनी में क्रिकेट मैच का

आयोजन किया जाएगा इसमें भी संस्थान की 6 टीम प्रतिभाग कर रही हैं प्रतियोगिता

का संचालन नरेश सैनी, खेल सचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पिन्टु कुमार गुप्ता

इं. मुकेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, इफ्तखारूल हसन, प्रिया गगनेजा, डॉ. सुहास खोब्रागडे, डॉ.

सुरजीत सिंह, सुमन्त सिंह, डॉ गोपाल कृष्ण सहित संस्थान के अनेक प्रतिभागी एवं

दर्शक मौजूद रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज