Latest Update

*क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर विकास करना ही प्राथमिकता: रवि राणा।*

क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर विकास करना ही प्राथमिकता: रवि राणा नगर पंचायत ढ़ंडेरा के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने क्षेत्र के न्यू भारत नगर शिवाजी कॉलोनी, राज विहार डिफेंस कॉलोनी में घर-घर जाकर वोट मांगे। राज विहार कॉलोनी में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ही क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। इसलिए बिना किसी भेदभाव के एक जुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा का बोर्ड बनाने में सहयोग करें। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र हेमदान ने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे, सबका साथ सबका विकास की नीतियों पर चलकर ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। चुनाव सह-प्रभारी मधु सिंह ने कहा

कि पहली बार बनी नगर पंचायत ढ़ंडेरा के विकास के लिए भाजपा जरूरी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान देवेंद्र पाल, मनोज कुमार, कार्तिक सैनी, नरेश सैनी, उज्जवल राणा, नौशाद, जमशेद, उमेश पुंडीर, अनिल रौनी, मुकेश राणा, किरण सिंह, रेखा नेगी, मिथिलेश, ममता चहल, नेहा रावत, सुमन रौतेला, उमा कठैत आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज