राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की मनोरंजन क्लब रूड़की द्वारा वार्षिक खेल
पखवाड़ा-2025 की श्रृखंला में आज महिलाओं के लिए रस्सा-कसी प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ. वाई. आर. एस. राव एवं डॉ.
अनुपमा शर्मा के कर-कमलो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रस्सा-कसी में संस्थान की
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रचार प्रसार समिति सदस्य पवन कुमार ने
बताया कि इसके लिए तीन राउण्ड रखे गये थे तथा दो टीम बनाई गई थी जिसमें प्रथम
टीम में बबीता शर्मा, महिमा चौधरी, रेणू, प्रिया गगनेजा, काजल पाल, अंजलि, डॉ. अर्चना
सरकार, डॉ. कालजंग छोडेन सदस्य रही । वही दूसरी टीम में बीना प्रसाद, पूनम राणा, डॉ.
ऋचा पाण्डेय, तृप्ती, नीलम बोहरा, चारू पाण्डेय, सीमा भाटिया, सुमन, सावित्री देवी
सदस्य रही। बबीता शर्मा की टीम ने प्रथम टीम को 3-1 से हराया । प्रतियोगिता का
संचालन नरेश सैनी, खेल सचिव द्वारा किया गया। क्लब के महासचिव पिन्टु कुमार
गुप्ता ने दोनो टीमों को नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की । पवन कुमार ने बताया
कि कल महिलाओं के लिए नीबू रेस एवं पुरूषों के लिए रस्सा-कसी प्रतियोगिता का
आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समरोह में निदेशक महोदय के द्वारा विजेयताओं
को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। खेल प्रतियोगिताओं में मनोरंजन क्लब के सभी
सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है । इस अवसर पर इं. मुकेश शर्मा, इफ्तखारूल
हसन सहित संस्थान के अनेक प्रतिभागी एवं दर्शक मौजूद रहे