रुड़की।पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के बड़े भाई मोहम्मद सुलेमान का आज देर रात निधन हो गया।उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।विधायक फुरकान अहमद के बड़े भाई पिछले कई महीने से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।लगभग पचपन वर्षीय मोहम्मद सुलेमान के निधन की जानकारी मिलते ही बड़े संख्या में गणमान्य जन उनके रामपुर स्थित आवास पर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि दोपहर जोहर की नमाज के बाद दो बजे उन्हें रामपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।