Latest Update

विश्वहिंदी दिवस पर कवियत्री डॉअनिता गोस्वामी सम्मानित 

रूरकी उत्तराखंड, कोर विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉअनिता गोस्वामी जी ( डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश ) को हिंदी आशु काव्यश्री सम्मान दिया गया। यह सम्मान उन्हें नेपाल की ऑनलाइन इंटरनेशनल हिंदी आशु काव्य लेखन प्रतियोगिता मैं दिया गया। मेरी प्यारी हिंदी , रचना को अंतरास्ट्रीय हिंदी काव्य संग्रह के प्रकाशन के लिए चयनित किया गया है जिसका विमोचन नेपाल में होगा। इस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया, कुवैत , अमेरिका और भारत के कवि,कवियत्रिओ ने भाग लिया था। डॉअनिता गोस्वामी ने १०० से अधिक काव्य मंचो पर प्रस्तुति दी।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज