
आज वार्ड नंबर 15 पूर्ववाली गणेशपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही एडवोकेट सीमा चौधरी द्वारा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें वार्ड से बहुत से लोगों का सीमा चौधरी को मिला समर्थन एवं आशीर्वाद। इस अवसर पर सीमा चौधरी ने कहा कि मैं यहां की बेटी हूं और पहले भी वार्ड के लिए बहुत से कार्य किए हैं और भविष्य में भी अपने वार्ड के लिए मेरे पास बहुत सी योजनाएं हैं। अगर अपने वार्ड से जीत कर पार्षद बनती हूं तो वार्ड की समस्याओं का निराकरण करना मेरा पहला उद्देश्य रहेगा। आज कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे सभी लोगों का
धन्यवाद प्रेषित करती हूं और आशा करती हूं कि सभी का प्यार और आशीर्वाद मुझको मिलेगा और जीत निश्चित होगी कार्यक्रम में प्रमोद भटनागर, गौरव आजाद ,रवि कश्यप,रमेश बुड़ाकोटी, सम्राट सुधा, उर्मिला, बिना, रीता, आशा, दीपा आदि लोग रहे उपस्थित।
