रानीपुर। रात्रि ग्रस्त के दौरान होमगार्ड के सर पर रॉड हमला करने वाले 50000 के इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर की रात्रि को कोतवाली रानीपुर से शिवालिक नगर जे0के0टी0 कलस्टर रात्री गश्त में तैनात हे0का0 कुन्दन सिंह व हो0गा0 विक्रम सिंह को तैनात किया था । समय करीब 3.30 प्रातः दोनों चिन्मई चौक से की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा व लाल रंग की स्कूटी मे आने वालो को चैक करने को रोका । दोनो अज्ञात व्यक्तियो से पूछताछ करने लगे तो दोनों बदमाशों ने पुलिस कर्मगणो पर रॉड से हमला कर दिया था जिससे होम गार्ड घायल होकर नीचे गिर गया था पुलिस वाले का मोबाईल लूटकर चोरी का ई- रिक्शा छोडकर मौके से स्कूटी लेकर फरार गये । इस संबंध में अभियोग पंजीकृत करवाये गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लगातार फरार रहने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50000/-रू (50 हजार रुपए) का ईनाम घोषित किया गया। एसटीएफ देहरादून व रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सटीक सूचना पर मोहल्ला कडच्छ से अभियुक्त अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त अंशुल उपरोक्त ने विस्तृत पूछताछ में बताया कि कक्षा 02 तक पढा हू पिता स्व0 खीम सिंह की मृत्यु के बाद गलत संगत मे पड गया। साबिर से मेरी पिछले कई सालों से दोस्ती है हम दोनों शराब पीने व अन्य नशा करने के आदी हैं हम साथ मे नशा करते थे। मुझे कम पढा लिखा होने के कारण कहीं काम नही मिल रहा था। मैने कुछ समय सिडकुल मे काम किया लेकिन वहां पर अच्छी तनखाह न मिलने के कारण मैने वहां काम छोड़ दिया था ।फिर मे साबिर के साथ रहने लगा उसने मुझे कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने की बात बताई साबिर को भी अपने उपर लगे केसो को लड़ने के लिये पैसो की जरूरत रहती थी । मैं उसके साथ रहके नशा करने के लिये तथा लालच मे आकर छोटी मोटी चोरियां करने लगा। इस दौरान हम कभी पकड़े नही गये। दीपक साबिर का दोस्त है। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की राँड को बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर को जेल भेज दिया गया है।