Latest Update

ऊर्जा निगम की छापा मार कार्रवाई के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का हंगामा अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी

रुड़की। ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा निगम की छापेमारी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन रोड़ के किसानों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू नेताओं की ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ नोंकझोंक भी हुई।इस दौरान ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता की बात पर किसान भड़क गए जिसके बाद कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ।

भारतीय किसान यूनियन रोड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम के अधिकारी आए दिन भोले भाले किसान और मजदूरों के खिलाफ झूठे बिजली चोरी के केस दर्ज करा रहे हैं। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव- गांव जा रहे मीटर रीडर भी मीटर को लेकर धन उगाही में लगे हुए हैं। सरकार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए अन्यथाकिसानों का गुस्सा भड़क गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे। उन्होंने अफसोस जाता है कि गाने का भुगतान समय से हो नहीं रहा है और बिजली बिलजल्द जमा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। किसानों का आरोप था कि जे ई भी अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं हैं वहीं ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने कहा कि बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लाखों के बिल बकाया पर बिजली के कनेक्शन काट दिए जायेंगे।उन्होंने कहा कि विभाग बकाया बिलों को लेकर बेहद सख्त है उसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ऊर्जा निगम के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ता वापस लौट गए।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन रोड़ के जिला अध्यक्ष नाजिम अली,परशुराम,किसान नेता मुबारक अली, जावेद अली,प्रदीप त्यागी, संजीव कुशवाहा, सैयद अली,देवी राम, रामदास, पवन,जुल्फकार प्रधान इंदर रोड़,मनोज पाल,सनवर अली,प्रदीप,सचिन,छोटा फहीम,कुलदीप आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज