
रुड़की। संदिग्ध कार का पीछा कर रही पुलिस टीम का दिल्ली- हरिद्वार रोड स्थित शांतरशाह के समीप बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान सहारनपुर जिले के एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसके दो साथी मौका पाकर भागने में कामयाब रहे हैं। मुठभेड़ से बचकर निकले बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीम में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
शनिवार रात्रि समय करीब 01.00 बजे देहरादून पुलिस द्वारा रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ जा रही संदिग्ध कार का पीछा किया जा रहा था। इस बीच थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना दी गई। शांतरशाह चौकी चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर यहां वाहनों की चेकिंग शुरू की गई । पुलिस टीम को देखकर कार में सवार लोग कार को बड़ेढी राजपूतान की ओर ले भागे। बहादराबाद एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर कार में सवार लोगों ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस टीम ने अपने बचाव में गोली चलाई। इससे कार लड़खड़ा गई। तभी दो लोग कार से उतरकर भाग खड़े हुए जबकि तीसरा व्यक्ति कार शिव उतरते ही जमीन पर गिर पड़ा। जिसे पुलिस टीम ने घेर लिया और देखा कि उसके पैर में गोली लगी है । पुलिस की एक टीम मौके से भागे बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी जबकि एक टीम घायल बदमाश को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई औरघायल बदमाश के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस की फायरिंग में घायल बदमाश फरमान निवासी नकुड सहारनपुर निवासी बताया गया है । इसके पैर में गोली लगी है। दो बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम काफी दूर तक पीछा करने के बाद भीपकड़े नहीं जा सके हैं । जिनकी तलाश अभी जारी है । घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तर प्रदेश एवं देडरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है । मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त i 20 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल व पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने घायल बदमाश से घटना के संबंध फरार हुए बदमाशों के बारे में जानकारी ली।
