
नारसन। नारसन ब्लॉक के न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 की प्रतियोगिता आज प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई।
न्याय पंचायत लाठरदेवा हूण में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नारसन प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी तथा 84 एनसीसी बटालियन के करनल रमेश कृष्णन ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। ग्राम प्रधान श्रीमती ममता के प्रतिनिधि अशोक चौधरी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। मंच का संचालन वीर सिंह ने किया। ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में मोहम्मदपुर, मंगलौर, लिब्बरहेड़ी , मुंडलाना, गधारोणा, ढंडेरा, लाठरदेवा तथा मखदुमपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान नोडल अधिकारी आर्यावर्त चौधरी , एकता

वासुदेव, जितेंद्र पाल सिंह राठी, सरताज अहमद, आरएस वर्मा, संगीता पाल तथा चंद्रपाल।व्यायाम शिक्षक कुलदीप कुमार , ज्ञानेश्वर कुमार, सुभाष चंद्र,दिनेश बड़वाल, प्रशांत राठी, संदीप,मनीष कुमार, ठाठ सिंह, आलोक कुमार द्विवेदी, विवेक राठी गणेश रावत, सौरभ कुमार, एसएस राठौर, अरुण खरे रमारानी, खेल प्रेमी सुशील, मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के प्रमुख प्रशिक्षक अब्दुल रहमान, मनोज कटारिया, सुशील कुमार हिमांशु, तुषार आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।
