
आज ज्वालापुर इंटर कालेज ज्वालापुर इंटर कॉलेज में जनपदीय कला उत्सव 2024 का शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ किया हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुआ । इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी बहादराबाद ज्वालापुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी, मंत्री रविंद्र रोड उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा उपस्थित रहे । मंच का संचालन समग्र शिक्षा के जनपद समन्वयक सुधीर उनियाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री नवीन खरेल ,सतेन्द्र कुमार ,रीना देवी , शशि बाला निर्णायक की भूमिका में रहे । जनपदीय कला उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान गढ़वाली और कुमाऊनी एवं पारंपरिक लोक गीतों पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की तो वही देश भक्ति की भावना भी छात्राओं में साफ नजर आ रही थी छात्र छात्राएं तिरंगे के साथ अलग अलग परिधानों में डांस करते नजर आ रहे थे । इस दौरान जनपद के सभी विकास खंड से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक विधा में प्रतिभाग किया गया।
जनपद कला समन्वयक सुखदेव सैनी ने बताया कि जनपद हरिद्वार के इस कला उत्सव 2024 में कुल 6 विधाओं में प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें संगीत गायन, संगीत वाद्य यंत्र, नृत्य, थियेटर, दृश्य कला ,पारंपरिक कहानी वाचन में बालक बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार के कला उत्सव 2024 में प्रत्येक विधाओं में एकल एवं सामूहिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रतिभग करने का अवसर प्राप्त होगा ।

इस दौरान रुड़की के राजकीय शिक्षक संघ रुड़की के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, डॉक्टर सुदीप्ता चौहान , अंजलि चौहान , डॉक्टर शगुन सिंह शशि बाला, सीताराम , गीता ,पूजा चंदोला ,बिना सैनी , बरखा मित्तल , कविता शर्मा , कल्पना सैनी, अमृता रावत ,अनुराधा चौधरी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
