
बहादराबाद। उत्तराखंड में अपराध कर हरियाणा में जांच पर अपराधी को पुलिस टीम ने वहां से गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी वह मारपीट जैसे कई मुकदमे दर्ज है।
थाना बहादराबाद पर एक महिला के द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से वाहन को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस टीम ने अभियुक्तगण की तलाश में उसके सम्भावित स्थानों गैर प्रान्त हरियाणा मे पर कई बार दबिश दी गयी थी, लेकिन वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। कल पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अभियुक्त अनिल व उसके पुत्र आकाश व साहिल निवासीगण म0न0 714 सेक्टर 04 पंचकूला थाना सैक्टर 05 हरियाणा उक्त पते पर न रहकर वर्तमान में म0न0 10 सैक्टर 02 पंचकूला हरियाणा में निवास कर रहे हैं। पुलिस टीम ने इस पते पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो अभियुक्त अनिल घर पर मौजूद मिला। जिसे उसके जुर्म से अवगत कर गिरफ्तार किया गया।

अनिल भल्ला पुत्र चरण दास भल्ला निवासी म0न0 714 सेक्टर 04 पंचकूला थाना सैक्टर 05 हरियाणा को गिरफ्तार कर हरिद्वार लाया गया।
