Latest Update

*रुड़की के डाकघर की 3 दिन से कनेक्टिविटी गायब जानता है परेशान अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान।*

बताते चलें त्यौहारी सीजन अभी समाप्त हुआ है और साथ ही छठ पूजन का त्यौहार चल रहा है। ऐसे में रुड़की के डाकघर की लगभग 3 दिन से कनेक्टिविटी गायब है। जिस कारण डाकघर से संबंधित जितने भी उपभोक्ता हैं वह इस समय डाकघर से संबंधित कोई भी कार्य करने में असमर्थ है। जैसा कि आप सभी जानते हैं बहुत से लोगों के डाकघर में खाते भी होते हैं। बचत खाते महत्वपूर्ण है ऐसे त्यौहार के सीजन पर लोगों को पैसों की आवश्यकता पड़ती है। लेनदेन करने पड़ते हैं। लेकिन इस महत्वपूर्ण समय पर लगातार तीन दिन से रुड़की के डाकघर की कनेक्टिविटी गायब है। इसको लेकर जनता बहुत परेशान है और जनता में खास रोज है लेकिन शिकायत करने के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। और कोई उचित कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा नहीं की जा रही है।

अब ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों का जिनके खाते या लेनदेन डाकघर से हैं उनका भगवान ही मालिक है। क्या वास्तव में इतने बड़े विभाग की कनेक्टिविटी तीन दिन तक गायब रहना उचित है इसकी जवाब देही किसकी बनती है शोचनीय एवं विचारणीय विषय है। एक तरफ तो जनता से अपील की जा रही है की लोकल में खरीदारी करें लेकिन अगर जेब में पैसा ना हो तो लोकल के बाजार में खरीदारी कैसे होगी।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज