
बेंगलुरु के कोनानकुंटे से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है, यहां दोस्तों ने एक शख्स के साथ दीवाली की रात शर्त लगाई कि अगर तू जलते पटाओं पर बैठ गया तो हम तु्म्हें नई गाड़ी (ऑटो रिक्शा) खरीदकर मुफ्त में देंगे।
लड़का उनकी बातों में आ गया और इस शर्त को पूरी करने के चक्कर में अपनी जान दे दी। यह खबर वाकई दिल तोड़ने वाली है। जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मरने वाले शख्स की पहचान 32 साल के सबरीश के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों की बातों में आ गया था, उसे क्या पता था कि उसके दोस्त उसके साथ इतना घटिया मजाक करेंगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

किसी की बेबसी और मजबूरी फायदा उठाना इसे ही बोलते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को कई लड़के घेरे हुए हैं, वे उसके कथित तौर पर दोस्त हैं। वे शर्त लगाते हैं कि अगर वह पटाखों के जलते डब्बे पर बैठ गया तो वे उसे नया ऑटो खरीदकर देंगे। शख्स दोस्तों की बातों में आ गया, उसे लगा उसके दोस्त ही तो हैं, वह जलते पटाखों पर बैठ गया। लड़के पटाखा जलाकर खुद वहां से दूर भाग जाते हैं, पटाखा ब्लास्ट करता है और इसके साथ ही शख्स की मौत हो जाती है। घटना का वीडियो दिल दुखाने वाला है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सबरीश वहीं अकेला बैठा पटाखा फूटने का इंतजार कर रहा था। कुछ सेकंड में बम फटा और फिर वहां सन्नाटा पसर गया। धुएं के बीच उसके दोस्त उसे देखने के लिए आए। तब तक सबरीश सड़क पर गिर चुका था। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट के कारण उसके प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं पुलिस उपायुक्त (दक्षिण बेंगलुरु) लोकेश जगलासर ने कहा, “गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया है।”
