Latest Update

कोच में कॉकरोच से परेशान हो गए यात्री, आधी रात रेल मंत्री को मैसेज; हरकत में आए अफसर

Cockroach in coach: देहरादून एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान स्लीपर कोच में कॉकरोच मिलने से परेशान यात्रियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आधी रात में संदेश भेजकर इसकी शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, रेल प्रशासन के अफसर तत्काल हरकत में आ गया और सफाई कर्मचारी टूंडला स्टेशन पर पहुंच गए।

हालांकि, सफाई के बाद भी यात्रियों को समस्या से पूरी तरह राहत नहीं मिल पाई, जिससे मुसाफिरों ने नाराजगी जताई।

इस घटना के गवाह प्रयागराज के कालिंदीपुरम निवासी अरविंद कुमार तोमर(चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य) ने बताया कि उन्होंने सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से देहरादून एक्सप्रेस (14113) के एस 3 कोच में सफर शुरू किया था। सीट पर कई कॉकरोच थे। यह देखकर उन्होंने 139 हेल्पलाइन पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई, परंतु शुरुआती दौर में कोई पहल नहीं हुई। कॉकरोच की बढ़ती समस्या से परेशान होकर उनके पड़ोसी एसके शुक्ला ने सीधे रेल मंत्री को मैसेज भेजकर हस्तक्षेप की मांग की।

रेल मंत्रालय ने शिकायत मिलने पर ढाई बजे टूंडला स्टेशन के पास सफाई कर्मचारियों को भेजा गया, जिन्होंने बोगी की सफाई की। हालांकि, सफाई के बावजूद कोच में कॉकरोच का समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं हुई, जिससे यात्रियों को नींद नहीं आ सकी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS