
रुड़की। सिविल लाइंस बोट क्लब के समीप स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगों द्वारा प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज के लोगों को संबोधित किया एवं संबोधन में समाज को एकजुट करने के लिए इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आवश्यक हैं। कहा कि आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना है। किस प्रकार से समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है और समाज के लिए कैसे कार्य किया जा सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करे हुए आरती की। कार्यक्रम में फोनिक्स ग्रुप के चेयरमैन चेरब जैन, नितिन गोयल, विभोर अग्रवाल,हर्षित गुप्ता,मुकेश अग्रवाल,नितिन सिंघल, दीपक मित्तल, अशोक गुप्ता, राकेश अग्रवाल,पंकज सिंघल,अनूप बंसल,आकाश जैन, नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
