जनपदीय ब्राह्मण सभा, शाखा रुड़की द्वारा दिनांक 29.9.2024 को महामंत्री पंडित संजय कुमार शर्मा एडवोकेट के आवास पर हुई कार्यकारिणी की बैठक में महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती श्रद्धा हिंदू व महामंत्री पद के लिए श्रीमती मधु शर्मा को मनोनीत किया गया। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद के लिए पंडित आदित्य शर्मा व महामंत्री पद के लिए आचार्य रोहित शर्मा को मनोनीत किया गया। सभी पदों पर कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। अध्यक्ष पंडित ऋषिपाल शर्मा व महामंत्री पंडित संजय कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा आज इसकी विधिवत घोषणा की गई। इस अवसर पर नवमनोनीत पदाधिकारियों ने संगठन के साथ एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संरक्षक सौरव भूषण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, ऋषिपाल शर्मा, महामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद शर्मा, लालाराम शर्मा रामदेव शर्मा, आदित्य शर्मा, सचिन पंडित, आचार्य रोहित शर्मा, मनीष कौशिक, राहुल शर्मा, आदित्य कौशिक, कीर्ति शर्मा, सतीश शर्मा, श्रीमती श्रद्धा हिंदू , श्रीमती मधु शर्मा, दीपक शुक्ला, रामानंद शर्मा व सुमित कुमार भारद्वाज आदि सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवमनोनीत अध्यक्ष पंडित आदित्य शर्मा व आचार्य रोहित शर्मा ने जनपदीय ब्राह्मण सभा में युवा शक्ति को जोड़ने और समाज हित में नए कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि रुड़की व निकटवर्ती क्षेत्र के ब्राह्मणों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर संगठन निरंतर आगे बढ़ेगा। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू एवं महामंत्री श्रीमती मधु शर्मा ने कहा कि मातृशक्ति को साथ में जोड़कर जनपदीय ब्राह्मण सभा निरंतर आगे बढ़ेगा और सभा में मातृशक्ति की प्रतिभागिता बढ़ेगी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मातृशक्ति को संगठन के साथ जोड़ने का आवाहन किया। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने नवमनोनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।