
अमृतसर: इन दिनों लूटपाट के वारदात काफी बढ़ गए हैं। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। आज हम एक ऐसे ही वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जहां आप एक महिला के हिम्मत की तारीफ करेंगे, जिसने अकेले लुटेरों का सामना किया और उनकी कोशिशों को विफल किया।यह घटना पंजाब के अमृतसर की है।

अमृतसर के वेरका इलाके में तीन लुटेरों ने स्टार एवेन्यू में स्थित एक घर में लूटपाट करने की कोशिश की। जहां उनकी कोशिश तब नाकाम रही जब एक महिला उनसे अकेले ही भिड़ गई। महिला की हिम्मत के सामने लुटेरों की हालात खराब हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने जैसे ही देखा कि उसके घर में लुटेरे घूसने वाले हैं, वैसे ही वह दरवाजे के तरफ भागी और अपनी पूरी ताकत लगाकर गेट बंद करने लगी। उसके बाद देखा जा सकता है कि लुटेरे भी दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन महिला की ताकत के सामने वह नाकाम हो जाते हैं।

आगे वीडियो में देखने मिलता है कि मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर दो छोटे-छोटे बच्चे भी वहां आ जाते हैं। तभी महिला सोफा खींचकर दरवाजे पर लगा देती है, ताकि गेट खुल ना पाए। उसके बाद वह अपना फोन उठाकर किसी को कॉल मिलाने लगती है। हालांकि तब तक लुटेरे फरार हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजन्स काफी तेजी से इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग महिला की बहादुरी और उसके सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं। हर कोई उसके फुर्ती की सराहना कर रहा है। जिस तरह से उसने अकेले तीन लुटेरों से सामना किया वह काबिल-ए- तारीफ है।जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी पर कैद हुई इस पूरी घटना को पुलिस अब महत्वपूर्ण सबूत मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है। लुटेरों की कोशिश तो विफल हो गई, लेकिन इस वारदात से पूरा परिवार काफी डरा हुआ है। महिला की बहादुरी की वजह से बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचा और ना ही घर के कीमती सामानों को कुछ हुआ, लेकिन फिर भी परिवार फिलहाल मानसिक तनाव में है।



























